जिन महिलाओं के पति अपनी पत्नी को सम्मान नही देते है उनके लिये अभिमंत्रित वशीकरण

 


सिर्फ महिलाओं के हित के लिये

यह गुप्त कार्य उनके लिये अधिक शुभ है, जिनके पति अपनी पत्नी को सम्मान नही देते है, और उनकी सुनते भी नही। किसी औरत के बहकावे में आकर पत्नी को तंग करना, या पति किसी के चक्कर मे फसा है।
इस उपाय के लिये आप अभिमंत्रित वशीकरण यंत्र तथा माँ दुर्गे की ऐसी तस्वीर ले जिसमे उनकी सवारी शेर का मुख बंद हो।

शुक्ल पक्ष की प्रथमा तिथि सेपूर्वमुखी होकर, ग्यारह हरी इलाइची, एक लौंग का जोड़ा और थोड़ी सी मिश्री लेकर "मम वांछित कार्य सिद्धि देहि मे" मंत्र का 21 माला का जप नित्य करे।

जिस स्थान पर ममवांछित कार्य आया है उस स्थान पर अपना कार्य बोले।
यह प्रयोग लगातार 40 दिन करें।
अंतिम दिन माँ की तस्वीर को अपने पूजा स्थल में स्थान दे।
यंत्र को यदि ऐसे ही स्थान दे सके तो बहुत ही अच्छा है। अन्यथा यंत्र आप किसी शुभ स्थान पर भी रख सकते है।

इसके बाद आप प्रथम दिन एक लौंग किसी भी प्रकार से तथा चाय में एक इलाइची व थोड़ी सी मिश्री डाल कर अपने पति को पिलाय। इस प्रकार आप ग्यारह इलायची व सारी मिश्री को नियमित रूप से चाय में डाल कर पिलाती जाये।

जैसे लौंग प्रथम दिन खिलाई थी उसी प्रकार अंतिम अर्थात ग्यारहवें दिन भी चाय के बाद लौंग खिलाय।
कुछ ही दिन में आपको चमत्कार दिखाई देगा। जब तक स्वयं चमत्कार न देख ले। तब तक माँ की तस्वीर से जैसे बात करते है, उस प्रकार से अपने कार्य को करने का निवेदन करे।

आपका कार्य यदि शुद्ध भावना से प्रेरित है तो अवश्य पूर्ण होगा।
वशीकरण का प्रयोग भलाई के लिये किया गया फलित होता है, कोई भी वशीकरण कार्य गलत नियत या गलत विचार भावना से नही करना चाहिये। उसका परिणाम भी उल्टा होता है।
जिन महिलाओं के पति अपनी पत्नी को सम्मान नही देते है उनके लिये अभिमंत्रित वशीकरण जिन महिलाओं के पति अपनी पत्नी को सम्मान नही देते है उनके लिये अभिमंत्रित वशीकरण Reviewed by Upendra Agarwal on सितंबर 10, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...
Blogger द्वारा संचालित.