1. चंद्रमा एवं शुक्र सम राशि में स्थित हो।
2. बुध, मंगल एवं गुरु विषम राशि में हो।
3. लग्न एवं चंद्रमा समराशि में स्थित हो और पुरुष ग्रह द्वारा देखे जाते हो।
4. बुध, मंगल, गुरु और लग्न बलवान हो तथा समराशि में स्थित हो।
5. मिथुन या धनुराशि में गुरु-सूर्य हो एवं बुध से दृष्ट हो तो दो पुत्र होते हैं।
6. शुक्र, चंद्र, मंगल, कन्या या मीन राशि में बुध से दृष्ट हो तो दो पुत्रियाँ होती हैं।
जुड़वाँ बच्चे : ज्योतिष की नजर में
Reviewed by Upendra Agarwal
on
जनवरी 29, 2011
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: